दो शब्दों में राइम क्यों होता है ये समझने के लिए हमें शब्दों, उनके अक्षरों और कंप्यूटर शब्दों को कैसे समझता है, ये देखना पड़ेगा | पहले हम ये देखेंगे, फिर इस पेज के अंतिम सेक्शन में ये देखेंगे की ये राइम का खेल है क्या....

हिंदी में शब्द और अक्षर
इंग्लिश में शब्दों को अक्षरों में तोडना बहुत ही आसान है - जैसे:
CAT = C + A + T
मतलब 3 अक्षर...
आसान है क्योंकि अक्षर दायीं से बायीं ओर एक के बाद एक आते हैं |
हिंदी में किसी शब्द में अक्षरों की संख्या पहचानना थोडा कठिन है क्योंकि कई अक्षर संयुक्त होते हैं और मात्रा के साथ मिल कर अपना रूप बदल लेते हैं | इसके अलावा मात्राओं के कारण शब्दों में अक्षर पूरी तरह बायीं से दायीं दिशा में नहीं दिखते | लेकिन एक शब्द में अक्षर जैसे भी दिखें, अगर उस शब्द को अक्षरों की श्रृंखला में तोड़ा जाए तो हम सभी एक तरीके से ही तोड़ेंगे - जैसे:

✔  बिल्ली = ब + ि + ल + ् + ल + ी
(बोल चाल की भाषा में " ब + छोटी इ की मात्रा + ल + हलंत + बड़ी ई की मात्रा" )
तो कुल मिला कर पांच अक्षर हुए...

✔  आपका = आ + प + क + ा
(बोल चाल की भाषा में "आ + प + क + आ कार की मात्रा" )
तो कुल मिला कर चार अक्षर हुए...
ध्यान दें की 'आ' और "आ"-कार की मात्रा कंप्यूटर पर अलग अलग तरीके से दर्शायी जाई है | तो 'आ' और 'आ'-कार की मात्रा दो अलग अलग अक्षर हुए |

✔  अंगूर = अ + ं + ग + ू + र
(बोल चाल की भाषा में "अ + अं कार की मात्रा + ग + बड़ी ऊ की मात्रा + र")
तो कुल मिला कर पांच अक्षर हुए...
ध्यान दें की 'अं' वास्तव में 'अ' + ं (बिंदु) है | 'अं' एक अक्षर नहीं बल्कि दो अक्षरों को मिलाने से बनता है |

✔  कक्षा = क + क + ् + ष + ा
(बोल चाल की भाषा में "क + क + हलंत + मूर्धन्य ष + आ कार की मात्रा")
तो कुल मिला कर पांच अक्षर हुए...
ध्यान दें की 'क्ष' वास्तव में एक संयुक्त अक्षर होता है जो की "क + ् + ष" को मिलाने पर बनता है |

कंप्यूटर में देवनागरी लिपि के अक्षरों की सूची
✔ कुछ अक्षर इस सूची से बाहर रखे गए हैं क्योंकि उनका इस्तेमाल बहुत कम होता है
✔ इस सूची के सभी अक्षरों को कंप्यूटर 'एक अक्षर' जैसा देखता है
✔ ध्यान दें की स्वर और उसकी मात्रा अलग-अलग अक्षर होते हैं कंप्यूटर के लिए
- स्वर (11 अक्षर)
ि - स्वरों की मात्रा (10 अक्षर)
- कुछ और अक्षर (8 अक्षर)
(बिंदु)(चंद्रबिंदु)(नुक्त चिन्ह ड़ या ढ़ में)हलन्तछोटी ऋछोटी ऋ - मात्राबड़ी ॠबड़ी ॠ - मात्रा
-कवर्ग (5 अक्षर)
-चवर्ग (5 अक्षर)
-टवर्ग (5 अक्षर)
-तवर्ग (5 अक्षर)
-पवर्ग (5 अक्षर)
(4 अक्षर)
(4 अक्षर)

संयुक्त अक्षरों की सूची
नीचे संयुक्त अक्षरों की पूरी सूची दी गयी है | यूँ तो हम इन्हें 'एक अक्षर' जैसा इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये वास्तव में 2 या उससे अधिक अक्षरों को मिलाकर बनते हैं | कंप्यूटर भी उन्हें 'एक अक्षर' की जगह 'अक्षरों का समूह' जैसा देखता है |
✔ क + ् + ष = क्ष (कंप्यूटर के लिए 3 अक्षर)
✔ त + ् + र = त्र (कंप्यूटर के लिए 3 अक्षर)
✔ श + ् + र = श्र (कंप्यूटर के लिए 3 अक्षर)
✔ ज + ् + ञ = ज्ञ (कंप्यूटर के लिए 3 अक्षर)
✔ प + ृ = पृ (कंप्यूटर के लिए 2 अक्षर)
✔ प + ् + र = प्र (कंप्यूटर के लिए 3 अक्षर)
✔ र + ् + थ = र्थ (eg. अर्थ) (कंप्यूटर के लिए 3 अक्षर)

शब्दों में लय अर्थात राइम
अब देखें की शब्द राइम क्यूँ करते हैं |
जैसे की 'अनजान' और 'अज्ञान' | इन शब्दों को पहले अक्षरों की श्रृंखला में तोड़ते हैं :

अनजान = अ + न + ज + ा + न
अज्ञान = अ + ज + ् + ञ + ा + न (ध्यान रखें की 'ज्ञ' एक संयुक्त अक्षर है)


इस प्रकार शब्दों को तोड़ देने से स्पष्ट है की राइम शब्दों के अंत में आ-कार की मात्रा और न से आ रहा है |
ऐसे जितने भी शब्द होंगे जिनके अंत में आ-कार की मात्रा और न होंगे, वे सारे राइम करेंगे |
जैसे की :

सामान, अपमान, संतान ... (इन शब्दों को तोड़ कर जरूर देखें)

अभी तक की चर्चा से पता चला की हमारे राइम का पैटर्न है "शुरुआत में कुछ भी + आ-कार की मात्रा + न"
अगर "शुरुआत में कुछ भी" को * से दर्शायें तो पैटर्न को
* + ा + न लिख सकते हैं
और सरल तरीके से इसको *ान लिख देते हैं |
अगर आप इस पैटर्न को shabdvyuh.com पर सर्च करेंगे तो पायेंगे की सारे ऐसे शब्द ही मिले जिनके अंत में ान है |

आगे की चर्चा में * को "शून्य या उससे ज्यादा अनजान अक्षरों का समूह" के रूप में इस्तेमाल करेंगे | सरलता के लिए मात्रा और हलंत को भी को भी अक्षर मानेंगे जैसा की ऊपर अक्षरों की सूची में दिखाया गया है |
बस ऊपर जैसे शब्दों को अक्षरों की श्रृंखला में तोड़ा है वैसे ही तोड़िए |
ध्यान रखें की संयुक्त अक्षरों में कई अक्षर होते हैं | जैसे की ज्ञ में 3 अक्षर हुए - ज + ् + ञ |


जैसे * को "शून्य या उससे ज्यादा अक्षरों का समूह" माना वैसे ही ? को "एक अनजान अक्षर" मान लेते हैं |

तो "कम? " पैटर्न का मतलब ऐसे सारे शब्द जो 'कम' से शुरू होते हैं और किसी एक अक्षर से अंत होते हैं जैसे कमल, कमर, कमी इत्यादि | आप सोच रहे होंगे "कमी" क्यूँ?
तो "कमी" इसलिए क्यूंकि कमी को अगर अक्षरों की श्रृंखला में तोडें तो
क + म + ी मिलता है |
मात्रा को एक अक्षर माना तो कमी 'कम' से शुरू भी होती है और सिर्फ और सिर्फ एक अक्षर से अंत होती है (आ-कार की मात्रा से) |

इस प्रकार किसी भी राइम को हम ऊपर दिए गए अक्षरों की सूची, * और ? से दर्शा सकते हैं
✔ shabdvyuh.com बस पैटर्न सर्च करता है...और राइम शब्द के पैटर्न में होता है

Close Demo