कुछ उदाहरण - इन सारे पैटर्नों को copy/paste करके shabdvyuh.com पर ट्राई करें

* का मतलब शून्य या उससे अधिक अनजान अक्षरों का समूह
? का मतलब एक अनजान अक्षर
(ध्यान दें की मात्राएँ - ा  ि  ी   ु  ू  े  ै  ो  ौ इत्यादि , हलन्त ् , बिन्दु ं , चंद्रबिंदु ँ को एक अक्षर माना है)


पैटर्न          उस पैटर्न से मिलते कुछ शब्दमतलब
*न* अंकन, अंकना, अंकनीय, अँखमिचनी....सारे शब्द जिनके बीच में 'न' है | 'अंकन' इसलिए क्योंकि पैटर्न में न के बाद * दिया है | * का मतलब "शून्य या उससे अधिक अक्षरों समूह" - तो अंकन में न के बाद शून्य अक्षर हुए |
?न? अनक, अनख, अनघ, अनी, जना.....सारे शब्द जिनमें तीन अक्षर हैं - पहला अक्षर कुछ भी, फिर 'न', और तीसरा अक्षर कुछ भी
*न? अँजोरना, अँटियाना, अंतरग्नि.....सारे शब्द जिनकी शुरूआत में शून्य या उससे अधिक अक्षरों का समूह(*) है, फिर 'न', और उसके बाद सिर्फ एक अक्षर है जो कुछ भी हो सकता है
न* नकशाबंद, नकापवादी, नखर.....पहला अक्षर 'न' और उसके बाद शून्य या उससे अधिक अनजान अक्षरों का समूह | सरल भाषा में न से शुरूआत होने वाले सारे शब्द |
*क?न*ल करनफूल, करनाल, कुनाल.....शून्य या उससे अधिक अनजान अक्षरों का समूह(*), फिर क, फिर एक अक्षर जो कुछ भी हो सकता है(?), फिर न, फिर शून्य या उससे अधिक अनजान अक्षरों का समूह(*), फिर ल
*ा? अँकरास, अकाल, अक्रियावाद.....शून्य या उससे अधिक अनजान अक्षरों का समूह(*), फिर आ-कार की मात्रा(ा), फिर एक अक्षर जो कुछ भी हो सकता है(?)

अधिक जानकारी के लिए जैसे की शब्दों में राइम क्यों होता है या शब्दव्यूह कैसे चलता है कृपया "राइम क्यों" लिंक पर क्लिक करें

Close Demo